ना जा मुझे यू अधूरा छोड़के, बीच सेहरा मे प्यासा छोड़ के, पानी की आस मे मैं जी जा जाऊँगी, तेरा दिया ज़हेर ही मैं पी जाऊँगी,, पर क्या होता अगर सेहरा ना होता, तू मुझसे यू कभी जुदा ना होता, सोच ज़रा अगर वो वक़्त लौट आए तो, तू मुझे और मैं तुझे पूरा कर जाए तो, कितना खूबसूरत था वो वक़्त जब हम साथ थे, बिन कहे, बिन सुन एक दूसरे को समझ जाए, ऐसे हालात थे, कब बदलेगा ये वक़्त, कब आओगे तुम, कब इस सेहरा की प्यास बुझाओगे तुम, कब आओगे तुम #hindi #yqbaba #yqdidi #adhure #sehra #waqt #badlav #intezar #ranjish #zeher #triptananwani