Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Pehlealfaaz ज़िद हो तो सूरज जैसी, जो घनी काली रात

#Pehlealfaaz ज़िद हो तो सूरज जैसी,
जो घनी काली रात के बाद भी,
हर बार की तरह ही जलता है
ज़िद हो तो चाँद जैसी,
जो बादलों में घिरने के बाद भी,
फिर से उभर कर चमकने का जज़्बा रखता है
ज़िद हो तो पानी जैसी,
जो किसी में भी मिल कर,
खुद को भूल जाता है
ज़िद हो तो उस मोती जैसी,
जो किसी कि शोभा बढ़ाने के लिए,
ना जाने कितने साल एक सीप में ही गुज़ार देता है
ज़िद हो तो उस हीरे जैसी,
जो कोयले की खान में रह कर भी चमकता है
ज़िद हो तो उस फूल जैसी,
जो मसल जाने के बाद भी अपनी खुशबू दे जाता है
ज़िद हो तो समय जैसी,
जो कभी भी किसी के लिए नहीं रुकता है
ज़िद हो तो खुद के जैसी,
जो ज़िन्दगी की छोटी-बड़ी परेशानियों को लांघ कर,
आगे बढ़ता जाता है।
- The Khushi Dhangar #Zid #reuploadintext #thekhushidhangar #zid #nojoto #khushi #inspirational #motivational #new #mine #poetess #motivation #stubborn
#Pehlealfaaz ज़िद हो तो सूरज जैसी,
जो घनी काली रात के बाद भी,
हर बार की तरह ही जलता है
ज़िद हो तो चाँद जैसी,
जो बादलों में घिरने के बाद भी,
फिर से उभर कर चमकने का जज़्बा रखता है
ज़िद हो तो पानी जैसी,
जो किसी में भी मिल कर,
खुद को भूल जाता है
ज़िद हो तो उस मोती जैसी,
जो किसी कि शोभा बढ़ाने के लिए,
ना जाने कितने साल एक सीप में ही गुज़ार देता है
ज़िद हो तो उस हीरे जैसी,
जो कोयले की खान में रह कर भी चमकता है
ज़िद हो तो उस फूल जैसी,
जो मसल जाने के बाद भी अपनी खुशबू दे जाता है
ज़िद हो तो समय जैसी,
जो कभी भी किसी के लिए नहीं रुकता है
ज़िद हो तो खुद के जैसी,
जो ज़िन्दगी की छोटी-बड़ी परेशानियों को लांघ कर,
आगे बढ़ता जाता है।
- The Khushi Dhangar #Zid #reuploadintext #thekhushidhangar #zid #nojoto #khushi #inspirational #motivational #new #mine #poetess #motivation #stubborn