कोन है राधा?? प्रेम की सागर मेरी राधा | अनंत प्रेम के मोती राधा | फूलों की खुशबू है राधा | नदियां की धारा है राधा। मोहन को मोह लेती राधा | प्रेम प्रेम में तपती राधा | श्याम के मन मैं बसती राधा | वृंदावन की हस्ती राधा। महारास की जान है राधा। मिश्री से भी मीठी राधा। श्याम चंदा तो चकोरी राधा | वंशीवट की छैया राधा | मुरली की हर धुन है राधा । प्रेम का हर कण-कण है राधा | मोहन की मनमीत है राधा। सूरज की किरणों सी राधा। आधी कृष्णा आधी राधा । गोविन्द का आधार है राधा | ©KhaultiSyahi #lonelynight #radha #krishna_flute #RadhaKrishna #khaultisyahi #truth #love #krsna #KrsnaLove