कामियाबी वो मुकाम है जिसे हर कोई पाना चाहता है किसी की सपना डॉक्टर बनना किसी का इंजिनीअर किसी का डांसर तो किसी का एक्टर हर कोई अपने सपने को पूरा करना चाहता है कहते है ना ,,, कुछ कर दिखाने का जज्बा रख कामियाबी भी तेरे पीछे आएगी देख कर ये मुश्किलें तेरा हौसला तेरे रास्ते से खुद ब खुद हट जाएंगी ,,, दुवा है हमारी आप सब को आपका मुकाम मिले तू बढ़ता रहे अपनी मंजिल की ओर और तुझे तेरी कामियाबी का पैगाम मिले सलाम ,, नमस्ते ,, शब्बा खैर आपका दोस्त राइटर ,,, सुरेंद्र कुमार भारती #gif कामियाबी ,,,, अपना सपना ,,,