Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन अनिश्चितताओं से भरा है; जैसे बादल ने अचानक -

जीवन अनिश्चितताओं से भरा है;
जैसे बादल ने अचानक -
उगते सूरज की रोशनी को ढक लिया,
अँधेरे को पीछे छोड़ हमें उदास करने के लिए !!

जीवन अवसरों से भरा है;
जैसे ही बादल गायब हुआ - 
सभी को सुंदर उगते सूरज को देखने देने के लिए,
वापस प्रकाश बिखेरने के लिए एक परिप्रेक्ष्य दे रहा है !!
 सूरज और बादल
जीवन अनिश्चितताओं से भरा है;
जैसे बादल ने अचानक -
उगते सूरज की रोशनी को ढक लिया,
अँधेरे को पीछे छोड़ हमें उदास करने के लिए !!

जीवन अवसरों से भरा है;
जैसे ही बादल गायब हुआ - 
सभी को सुंदर उगते सूरज को देखने देने के लिए,
वापस प्रकाश बिखेरने के लिए एक परिप्रेक्ष्य दे रहा है !!
 सूरज और बादल