- जैसे कृष्ण की कोई दुआ - प्रिय तुम जैसे मेरे प्यारे की कोई दुआ , हर पल , हर दुख में मेरे साथ हुआ.. न अकेला खुद रहा , न तुमको रहने दिया यादों के मुस्कान से हरदम मुखातिब किया , मुसीबत में हमारी तू ही अन्तिम आस हुआ साथ दुनिया की छोड़ दिये , लेकिन तुमसे अलग न हुआ अपने पराये के रंगों से कोसों दूर , एक दूजे के नामों व भावों का जुड़ाव हुआ... मुझ अकेले को केशव ने सहारा तुम्हारा दिया मिलाने हेतु हर कथा में हाथ अपना आगे किया प्रेम वही सच्चा , जिसमें सारा परिवार समाहित हुआ , प्रेम वही पक्का , जिसमें स्वयं का प्रतिबिंब दिखाई दिया , प्रेम वही अटल , जहाँ अमीरी गरीबी का साया नहीं आया , प्रेम वही पवित्र , जहाँ दो रूहों का जुड़ाव हुआ... -Amar anand #कृष्णप्रिया #paidstory