Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोरे कानों की यें झुमकीं बात करें क्यों उनकी बलम

मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी
 बलम मोरे हरजाई ठहरे
सुनें ना बात जरा भी दिल की
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

गजब अकड़े हैं ऐसे बनके
देखो चले हैं सीना तनके
जाने ना पीर जिया की
करते बस अपने मन की
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

मूंह मोड़े सदा ये बैठें
रहते हैं यूं एंठें एंठें
देखें ना प्रेम से मोंहे
परवाह ना मोरी जरा भी
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करे क्यों उनकी

गुमसुम है जीवन मोरा
सावन ना मोहे भिगोए
 ऐसी है निगोड़ी आदत
 बेदर्दी मोरे पिया की
 मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

कर दे मोहन मन मोम पिया का
मैं हूं प्रेमअगन में जलती
प्रभु तोह से बांचूं राज़ पिया के
करू तोह से शिकायत,विनती
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

©Roohi Quadri #रूठनामनाना
#इश्क़❤ 
#BanjaaranSoul
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी
 बलम मोरे हरजाई ठहरे
सुनें ना बात जरा भी दिल की
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

गजब अकड़े हैं ऐसे बनके
देखो चले हैं सीना तनके
जाने ना पीर जिया की
करते बस अपने मन की
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

मूंह मोड़े सदा ये बैठें
रहते हैं यूं एंठें एंठें
देखें ना प्रेम से मोंहे
परवाह ना मोरी जरा भी
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करे क्यों उनकी

गुमसुम है जीवन मोरा
सावन ना मोहे भिगोए
 ऐसी है निगोड़ी आदत
 बेदर्दी मोरे पिया की
 मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

कर दे मोहन मन मोम पिया का
मैं हूं प्रेमअगन में जलती
प्रभु तोह से बांचूं राज़ पिया के
करू तोह से शिकायत,विनती
मोरे कानों की यें झुमकीं
बात करें क्यों उनकी

©Roohi Quadri #रूठनामनाना
#इश्क़❤ 
#BanjaaranSoul
roohiquadri4636

Roohi Quadri

New Creator