तुम साथ रह ना सके तुम्हारी मर्ज़ी थी, कोशिश ना की हमने रोकने की ये इल्ज़ाम तो लगाओ। रूठने की तो तुम्हारी फितरत थी, कोशिश ना की मनाने की ये इल्ज़ाम तो ना लगाओ। तुझे पाने की खातिर अपना सब कुछ लुटा बैठे हम, कोशिश ना की तुम्हे जताने की ये इल्ज़ाम तो लगाओ। कोशिश