जीवन के उस सत्य की तरह है, जिसे हर रोज़ आप हम सब महसूस करते हैं। ये काली रात जीवन की उन समस्याओं की तरह ही तो होती हैं न जिनसे हम रोज़ाना या जीवन की राहों में दोचार होते हैं पर इसी अमावस की काली घटाओं के पश्चात उदय होता है एक आशाओं से परिपूर्ण चमकते दिन का ठीक आपके आत्मविश्वास और कर्मों की शिद्दत से जन्मा नये कल की तरह। ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #amavasya #Nomoon #Moon #nNature