अहाता मुझे बहुत भाता कमरों को जोड़ता बाहर की दुनिया दिखाता ! अक्सर उपेक्षित सा बचा खुचा सा बाकी के सभी घर के हिस्सों जितना प्यार तो नहीं पाता पर इसके बिना भी नहीं सुहाता सूरज की पहली किरण किसी किसी घर की यही देखता है बेटी को रुलाकर ससुराल भी यही भेजता है नई नवेली दुल्हन भी यही अंदर लाता है पूरा घर संसार का यातायात इसी से होकर जाता है इस पर कोई ध्यान दे या नहीं दे ये हमको देखकर जरूर मुस्कराता है #अहाता #random #yqtales #poetry #pramodT #yqdidi #yqbaba #yqhindi