Nojoto: Largest Storytelling Platform

अहाता मुझे बहुत भाता कमरों को जोड़ता बाहर की दुनिया

अहाता
मुझे बहुत भाता
कमरों को जोड़ता
बाहर की दुनिया दिखाता !
अक्सर उपेक्षित सा
बचा खुचा सा
बाकी के सभी
घर के हिस्सों जितना
प्यार तो नहीं पाता
पर इसके बिना भी नहीं सुहाता
सूरज की पहली किरण किसी किसी घर की यही देखता है
बेटी को रुलाकर ससुराल भी यही भेजता है
नई नवेली दुल्हन भी यही अंदर लाता है
पूरा घर संसार का यातायात इसी से होकर जाता है
इस पर कोई ध्यान दे या नहीं दे
ये हमको देखकर जरूर मुस्कराता है


 #अहाता #random #yqtales #poetry #pramodT #yqdidi #yqbaba #yqhindi
अहाता
मुझे बहुत भाता
कमरों को जोड़ता
बाहर की दुनिया दिखाता !
अक्सर उपेक्षित सा
बचा खुचा सा
बाकी के सभी
घर के हिस्सों जितना
प्यार तो नहीं पाता
पर इसके बिना भी नहीं सुहाता
सूरज की पहली किरण किसी किसी घर की यही देखता है
बेटी को रुलाकर ससुराल भी यही भेजता है
नई नवेली दुल्हन भी यही अंदर लाता है
पूरा घर संसार का यातायात इसी से होकर जाता है
इस पर कोई ध्यान दे या नहीं दे
ये हमको देखकर जरूर मुस्कराता है


 #अहाता #random #yqtales #poetry #pramodT #yqdidi #yqbaba #yqhindi
pramods6281

PS T

New Creator