अब बस भी करो कब तक यूहीं चलता रहेगा कब तक मासूम लड़कियों को शिकार बनाया जाएगा क्यों गंदी नज़र से लड़की को देखा करते हो कब लड़की को सम्मान भरी नज़रों से देखा जाएगा अब छोड़ भी दो ये जातिवाद के नाम पर ज़ुल्म करना बोहोत हुआ ये सब कुछ तो शरम करो क्यों बार बार तुम भूल जाते हो बहेन तुम्हारे घर में भी तो है इतनी भी क्या खुन्नस है उस बिचारी ने ऐसी भी क्या गलती की है अब बस भी करो कुछ तो शरम करो ©Riddhi Shukla #Stoprape #justiceforgirls #PunishTheRapists #feelingunsafe