एक दिन ऐसा होगा कि कॉलेजों में ताले पड़ जाएंगे, और कहीं गए बिना बच्चे घर में ही अच्छे पढ़ जाएंगे। ये डिजिटल दुनिया में कॉलेज खुल चुके, लैब भी खुल जाएंगे, और लोग स्कूल को जाने वाले बहोत बेवकूफ़ कहलाएंगे। वही लोग मीठे पानी के तरकीब खुद के नाम पेटेंट करवाएंगे, कई शदियों के लिए,पानी से ब्रम्हांड में सबसे अमीर हो जाएंगे। #NojotoQuote #एक दिन ऐसा होगा कि