Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ख्म जो तूने दिए इतने गहरे थे की नासूर बन गए छुपा

ज़ख्म जो तूने दिए
इतने गहरे थे की नासूर बन गए
छुपाना भी चाहा मगर तेरी बेवफाई का नूर बन गए
देख कर निकलती नहीं बद्दुआ उनको
प्यार है अब भी उतना ही 
पहचान बना कर रखा है तेरी उनको
क्या हुआ जो तुम हम से दूर हो गए

©Dr  Supreet Singh
  #ज़ख्म