सांसे थम गयी है आँखे फिर भी खुली है तेरे आखिरी दीदार का इंतजार है तु आकर जब मेरे पास बैठेगी कंही, कंही कोइ अश्रु न गिर जाये तेरे आंखो से यही सोचकर मन थोड़ा बेजार है अपने हाथो में लेकर मेरा हाथ मेरी पलके गिरा देना पूछले जो कोइ तुमसे तुम्हारा तार्रूफ तो मुझे अपना यार बता देना ओ मेरे दिलदार बता देना ... ©Anjay kumar #touch #saanse #pyar #love #jeenamarna #aakhirilamha