माना औरों के सामने तुम्हारी ज़िक्र करना गुनाह है , लोग कहते हैं तुम से प्यार करना बूरा है। लोगों की सोच से भी ज्यादा पक्का मेरा प्यार है, इसलिए हमेशा अफ़सनों में ज़िक्र तुम्हारा है।। ©Shibani अफ़सनों में ज़िक्र तुम्हारा है। #Feeling #shibani #love #broken #Missing #nojotohindi #Nojoto #thought