वो हमको छोड़कर जाने से पहले, हमको मोहब्बत सिखाकर गई है........ हम उसका दिल कैसे दुखाते भला, वो जाते-जाते भी मुस्कुराकर गई है..... अब रातों को हमें नींद नहीं आती, और सारा दिन रहते हैं हम बेचैन........ उसके ही खयालों में खोये रहते हैं, न जाने वो ऐसा क्या कर गई है.......... ©Poet Maddy वो हमको छोड़कर जाने से पहले, हमको मोहब्बत सिखाकर गई है........ #Before#Leave#Taught#Love#Hurt#Smile#Night#Restless#Lost#Thoughts.........