बिखरे हुए इंसान को अगर कोई निखार सकता है तो वह है भक्ति इसलिए अगर टूट गए हो तो अपना सम्पूर्ण करके भक्ति की रहा पर चल दो फिर ये खुद सब संभाल लेंगे और तुम्हारे जीवन को सूरज की भांति निखार देंगे।। ©Varsha #WatchingSunset भक्ति