दिल की हर धड़कन पर ऐतबार रखना, मेरी गैर-मौजूदगी में अपना ख्याल रखना, गर थक जाए अल्फ़ाज़ मोहब्बत के मेरे, अपनी यादों से इन्हें तुम गुलज़ार रखना, रूठना-मनाना तो ज़िन्दगी का हिस्सा है, छोड़कर ना जाओगे बस ये करार रखना, गर लगू टूटकर बिखरने सफर में कहीं, मेरे माथे पर अपने लबों के निशाँ रखना, गर बन्द हो गई आँखे जो मेरी तुमसे पहले, तुम ख़ुद में जिंदा मेरा हर एक अरमाँ रखना, ©Kumar #NojotoWriter😍😍😎😎 indira Darshan राaj...✍️