Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू थोड़ी देर और ठहर जा मेरी जान, मैं जानता हूँ कि

तू थोड़ी देर और ठहर जा मेरी जान,
मैं जानता हूँ कि मैं वादा कर के भी 
समय पर नहीं पहुँच पा रहा हूँ।
क्या करूँ रास्ते में इतनी ट्रैफिक है कि
निकल नहीं पा रहा हूँ। तू मुझे बेवफा 
न समझ बैठना।मैं सिर्फ तुम्हीं से प्यार
 करता हूँ।मुझे विश्वास है कि मैं तुझे 
मना लूँगा और तू मान जाएगी क्योंकि
मुझे मालूम है कि तू भी मुझे बेइंतहा
प्यार करती है। है न!!

©Dr B N Mahto
  #थोड़ी देर ठहर जा
Rakesh Srivastava Puja choudhary22 Angel Payal narendra bhakuni gaTTubaba