Nojoto: Largest Storytelling Platform

वादा किया हमने भी ना हाथ कभी छोड़ेंगे, तुम्हारी रा

वादा किया हमने भी ना हाथ कभी छोड़ेंगे,
तुम्हारी राह  की हर अर्चन को दूर करेंगे।

तेरे दिल में उतर कर तुम्हारे दिल में घर बनाएंगे।
कभी भूले से तेरे दिल को ना दुखाएंगे।

तुम्हारी चाहतों की कसौटी पर खरा उतरेंगे।
कभी आज़मा के देख लेना,,,,,,,, तुम्हें कभी शिकायत का मौका नहीं देंगे।

अब तुम भी तो कुछ बोलो,,,,,क्या तुम भी  वादा निभाओगे।
दिल तोड़ कर रोने के लिए तो ना छोड़ जाओगे।

कहीं ना बन जाए एक तरफ प्रेम कहानी।
लगा के आग दिल में तुम उतर तो ना जाओगे गहरे पानी में।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #romanticstory 
वादा किया हमने भी ना हाथ छोड़ेंगे कभी।
तुम्हारी राह की हर अर्चनो को दूर करेंगे।
तेरे दिल में उतर कर तुम्हारे दिल में घर बनाएंगे।
कभी भूले से भी ना तेरे दिल को दुखाएंगे।
#NojotoTrending 
#nojotothought 
#nojotohhindi ꧁༺pargati༻꧂ @_सुहाना सफर_@ (Mukesh) RJ09 ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Let_the_word_comes_from_soul Niaz (Harf)
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon59

#romanticstory वादा किया हमने भी ना हाथ छोड़ेंगे कभी। तुम्हारी राह की हर अर्चनो को दूर करेंगे। तेरे दिल में उतर कर तुम्हारे दिल में घर बनाएंगे। कभी भूले से भी ना तेरे दिल को दुखाएंगे। #NojotoTrending #nojotothought #nojotohhindi ꧁༺pargati༻꧂ @_सुहाना सफर_@ (Mukesh) RJ09 ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Let_the_word_comes_from_soul @Niaz (Harf)

648 Views