कभी-कभी ऐसा लगता है, छोड़कर चले जाएं यह जिंदगी, रिश्ते और एहसास रोक लेते हैं, कुछ जिम्मेदारियां मुस्कुरा देती है, जिंदगी नाम है मुसीबतों का, हर पल पैगाम है संघर्षों का, रिश्ते नाते जीवन पर्यंत चलेंगे, हंसकर हर जिम्मेदारी निभानी होती है, जिम्मेदारियों से भाग कर जाने से, कहां यह जिंदगानी पूरी होती है!! कुछ उलझे से अल्फ़ाज मेरे कुछ मेरे लिए नासमझ जज़्बात तेरे अक्सर कुछ गलतफहमियां पैदा करते हैं जब हम आपस में उलझ से जाते हैं इलाज मैंने ढूंढा इस तुनकमिजाजी का गलत मतलब निकलता है मेरे चुप रहने का