सरकार का जनहित से नहीं सरोकार मुद्रांक शुल्क से सरकार को होती अच्छी आय ! अफ़सोस सरकार जरूरी सुविधा भी न दे पाय !! सर्वर अक्सर वांछित गति से नहीं चलते ! कभी स्कैनिंग के लिये भी दो दो दिन लगते !! पेयजल शंका समाधान तक की सुविधा नहीं ! पार्किंग तो हर जगह भगवान भरोसे ही रही !! 40 हजार करोड़ पार इस वर्ष की होगी आय ! आसन क्षमता भी सदा कम ही पड़ती जाय !! सर्वर धीरे-धीरे चले तो भीड़ बढ़ती जाय ! समझ नहीं आता इस दूध देती गाय को सरकार क्यूँ सताय !! नेता को फुर्सत नहीं, अधिकारी को अहम है ! अंग्रेजो के ज़माने में हैं, उनको आज भी ये वहम है !! कहा गया था जीएसटी बाद सभी कर करेंगे बंद ! मुद्रांक शुल्क बंद करन एवजी बढ़ा दिया जन जेब का दर्द !! सरकारों को जनहित से सरोकार ही नहीं ! जनता की आवाज़ उठाये ऐसे पत्रकार भी नहीं !! हे राम... - आवेश हिंदुस्तानी 3.02.2023 ©Ashok Mangal #democracy #GST #AaveshVaani #JanMannKiBaat