Nojoto: Largest Storytelling Platform

साइबर अटैक (भाग 1) तकनीकी क्षेत्र में हो रहे डाटा

साइबर अटैक (भाग 1)

तकनीकी क्षेत्र में हो रहे डाटा लीक का मामला बहुत तेजी से हर एक देश मे बढ़ रहा है और प्रत्येक देश के लिए यह चुनौती बनती जा रही है जैसे वेबसाइट हैकिंग, सोशल साइट्स, लांच हैकिंग इत्यादि क्षेत्रों में यह क्राइम बहुत ही सामान्य हो गया है आज के दौर में सोशल साइट्स की हैकिंग सामान्य हो गयी है देखा जाये तो इसके लिए 80 प्रतिशत यूजर खुद ही इसका जिम्मेदार होता है क्योंकि सामान्य यूजर के पास इसकी जानकारी कम होती है और वह किसी भी क्विज जैसे फ़ोटो- फ्रेमिंग, एस्ट्रोलॉजी, ब्यूटिशियन, भविष्य आदि विभिन्न प्रकार के लिंको पर बिना सोचे समझे क्लिक करते है या लॉग इन कर देते है जिससे सामने वाले के पास हमारा सारा डाटा इंटर लिंक हो जाता है अभी हाल में ही कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक पर डाटा लीक का मामला स्वीकार किया। इसके लिए हमें अपने प्राइवेसी को बहुत ही मजबूत रखना चाहिये पासवर्ड का इस्तेमाल एल्फाबेट, नंबर, स्पेशल नंबर का भी प्रयोग करना चाहिए जितना हो सके हर एक लिंक से दूर रहे यदि ऐसा नही करते है तो आपके साथ जुड़े लोगों का भी डेटा हैकर को स्थानान्तरण हो जाता है............
राहुल राज मौर्या #Suggest #nojoto
साइबर अटैक (भाग 1)

तकनीकी क्षेत्र में हो रहे डाटा लीक का मामला बहुत तेजी से हर एक देश मे बढ़ रहा है और प्रत्येक देश के लिए यह चुनौती बनती जा रही है जैसे वेबसाइट हैकिंग, सोशल साइट्स, लांच हैकिंग इत्यादि क्षेत्रों में यह क्राइम बहुत ही सामान्य हो गया है आज के दौर में सोशल साइट्स की हैकिंग सामान्य हो गयी है देखा जाये तो इसके लिए 80 प्रतिशत यूजर खुद ही इसका जिम्मेदार होता है क्योंकि सामान्य यूजर के पास इसकी जानकारी कम होती है और वह किसी भी क्विज जैसे फ़ोटो- फ्रेमिंग, एस्ट्रोलॉजी, ब्यूटिशियन, भविष्य आदि विभिन्न प्रकार के लिंको पर बिना सोचे समझे क्लिक करते है या लॉग इन कर देते है जिससे सामने वाले के पास हमारा सारा डाटा इंटर लिंक हो जाता है अभी हाल में ही कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक पर डाटा लीक का मामला स्वीकार किया। इसके लिए हमें अपने प्राइवेसी को बहुत ही मजबूत रखना चाहिये पासवर्ड का इस्तेमाल एल्फाबेट, नंबर, स्पेशल नंबर का भी प्रयोग करना चाहिए जितना हो सके हर एक लिंक से दूर रहे यदि ऐसा नही करते है तो आपके साथ जुड़े लोगों का भी डेटा हैकर को स्थानान्तरण हो जाता है............
राहुल राज मौर्या #Suggest #nojoto