Nojoto: Largest Storytelling Platform

चले जाते हैं छोड़कर कुछ लोग यूँ ही, सिखाकर हमें, क

चले जाते हैं छोड़कर कुछ लोग यूँ ही, 
सिखाकर हमें, कि कैसे जीते हैं ज़िंदगी! 
उनका चले जाना दिल को गवारा ना होगा, 
और उनके बराबर चमके,
आसमाँ में ऐसा कोई सितारा ना होगा। 
वो कह गए हज़ार कहानी, 
हर शब्द में उनके झलकती थी जीवन की रवानी, 
माना की शरीर अब हमारे बीच ना होगा, 
हर पंक्ति में जान डालने वाला वो कलम ना होगा, 
पर उनका हर लफ्ज़, हर अल्फ़ाज़ अमर होगा,
और उनके जैसे लिख सके, 
ऐसा कोई साहित्यकार ना होगा! 
— % & Dedicated to one and only, Your quote ke bhaiya, Kumarpal Vardhan . ❤🥺

We will miss you a lot bhai🥺😭
Yq will be feel your presence by your words.
You are immortal bhaiya! 
We all love you a lot! 🥺
चले जाते हैं छोड़कर कुछ लोग यूँ ही, 
सिखाकर हमें, कि कैसे जीते हैं ज़िंदगी! 
उनका चले जाना दिल को गवारा ना होगा, 
और उनके बराबर चमके,
आसमाँ में ऐसा कोई सितारा ना होगा। 
वो कह गए हज़ार कहानी, 
हर शब्द में उनके झलकती थी जीवन की रवानी, 
माना की शरीर अब हमारे बीच ना होगा, 
हर पंक्ति में जान डालने वाला वो कलम ना होगा, 
पर उनका हर लफ्ज़, हर अल्फ़ाज़ अमर होगा,
और उनके जैसे लिख सके, 
ऐसा कोई साहित्यकार ना होगा! 
— % & Dedicated to one and only, Your quote ke bhaiya, Kumarpal Vardhan . ❤🥺

We will miss you a lot bhai🥺😭
Yq will be feel your presence by your words.
You are immortal bhaiya! 
We all love you a lot! 🥺