किसी को प्रेम समझाते समझाते खुद कब नासमझ घोषित हो गए पता भी नहीं चला, इसलिए किसी को अत्यधिक प्रेम तो करो परन्तु प्रेम समझाओ नहीं, प्रेमियों ने जब जब ये पहल की, तब तब वो हारते गए, कभी प्रेमी से तो कभी प्रेम से, और धीरे धीरे कठोर बनते गए..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्रेम से हार हुई तो कठोर होना ही पड़ा 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #thought #Broken💔Heart