Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सर्द हवा का झोंका....! सर्द हवा का मौसम तु

White सर्द हवा का झोंका....!

सर्द हवा  का मौसम तुझसा खास है,
तुझसे ही मेरी हर आश हैं,
कितना दूर सही पर दिल के पास है,
ये मौसम की रुत,
पल भर ही सही पर तुझे पाए हर पहर,
हर रात हैं,
तेरी खामोशी से मेरी जिंदगी उदास हैं,
देख इस पहर, ये सुहाने पलों को,
ये सर्द हवाओं को,
तुझसे कह रही,
 तू हस तो ज़रा,
ज़रा मुस्कुरा, 
ये मौसम तेरा हैं,
तुझसा खूबसूरत,
तुझसा हसीन!!!!

©Neha Sharma #GoodMorning #WinterFog
White सर्द हवा का झोंका....!

सर्द हवा  का मौसम तुझसा खास है,
तुझसे ही मेरी हर आश हैं,
कितना दूर सही पर दिल के पास है,
ये मौसम की रुत,
पल भर ही सही पर तुझे पाए हर पहर,
हर रात हैं,
तेरी खामोशी से मेरी जिंदगी उदास हैं,
देख इस पहर, ये सुहाने पलों को,
ये सर्द हवाओं को,
तुझसे कह रही,
 तू हस तो ज़रा,
ज़रा मुस्कुरा, 
ये मौसम तेरा हैं,
तुझसा खूबसूरत,
तुझसा हसीन!!!!

©Neha Sharma #GoodMorning #WinterFog
nehasharma8997

Neha Sharma

New Creator