The horrible day और अपने घर के पास आके सोचने लगा कि अगर ये एक मौका न मिला होता तो जाने आज उनलोगों ने क्या किया होता एक पल में ज़िन्दगी बदल गई होती मुझे एक नई जिंदगी मिल चुकी थी मैन भगवान को धन्यवाद कहा वो 50-60 लोगो की भीड़ जिस तरह से दो लड़कों को मार रही थी सिर्फ कल्पना करके मैन सिहर उठता हूं सायद मेरे जाने के बाद वो उन लड़को को छोड़ दिए होंगे मेरी ऐसी उम्मीद है। उनके लिए मैन पार्थना की ओर सोंचा की किसी की मदद करने गया ओर खुद फस गया। completed.. thanku last page..