Nojoto: Largest Storytelling Platform

##स्मृतियों के पन्नों से## वाणी के तीक्ष्ण शरों

##स्मृतियों के पन्नों से##


वाणी के तीक्ष्ण शरों से जब ये हृदय बिंध हो जाता है 
तुम याद स्वयं आ जाती हो रह -रह कर कर मन अंकुलाता है 

 तुम बिन रोना भी चाहूँ तो मैं किसके अंक शीश रख दूं 
अंतस की विकल उदासी को कैसे स्मित पट से ढक दूं 
मालूम है तुम न आओगी दुनिया की इन दहलीजों पर
लेकिन हर बार हृदय मेरा- पागल सा तुम्हें बुलाता है

मन कभी कभी थक जाता है दुनिया की दुनियादारी से
शीतल सा मन जल उठता है आघातों की चिंगारी से 
जब प्राणों की सारी कविता यूँ ही उदास हो जाती है 
 जब  निर्निमेष बोझिल  आंखों में शून्य क्षितिज भर आता है

तुम को खोया तो है मैंने लेकिन इक अनुभव पाया है 
शाश्वत आखिर क्या है जग में  जाएगा जो भी आया है
मैं शोक  नहीं करती फिर भी यादें हैं😔😔 आ ही जाती हैं
जब यह मासूम हृदय मेरा  दुनिया में ठोकर खाता है

इक अरसा गुजर गया लेकिन सब कल जैसा ही लगता है 
तुम अभी -अभी क्या चली गई हो कुछ ऐसा ही लगता है 
 तुम स्वप्नों में भी मौन सत्य  का इक संबल दे जाती हो 
"स्नेह" तुम्हारे बंधन में मन सुखपूरित दुख पाता है

                     __अभिलाषा पाण्डेय "स्नेह"

©abhilasha pandey #स्मृति#
##स्मृतियों के पन्नों से##


वाणी के तीक्ष्ण शरों से जब ये हृदय बिंध हो जाता है 
तुम याद स्वयं आ जाती हो रह -रह कर कर मन अंकुलाता है 

 तुम बिन रोना भी चाहूँ तो मैं किसके अंक शीश रख दूं 
अंतस की विकल उदासी को कैसे स्मित पट से ढक दूं 
मालूम है तुम न आओगी दुनिया की इन दहलीजों पर
लेकिन हर बार हृदय मेरा- पागल सा तुम्हें बुलाता है

मन कभी कभी थक जाता है दुनिया की दुनियादारी से
शीतल सा मन जल उठता है आघातों की चिंगारी से 
जब प्राणों की सारी कविता यूँ ही उदास हो जाती है 
 जब  निर्निमेष बोझिल  आंखों में शून्य क्षितिज भर आता है

तुम को खोया तो है मैंने लेकिन इक अनुभव पाया है 
शाश्वत आखिर क्या है जग में  जाएगा जो भी आया है
मैं शोक  नहीं करती फिर भी यादें हैं😔😔 आ ही जाती हैं
जब यह मासूम हृदय मेरा  दुनिया में ठोकर खाता है

इक अरसा गुजर गया लेकिन सब कल जैसा ही लगता है 
तुम अभी -अभी क्या चली गई हो कुछ ऐसा ही लगता है 
 तुम स्वप्नों में भी मौन सत्य  का इक संबल दे जाती हो 
"स्नेह" तुम्हारे बंधन में मन सुखपूरित दुख पाता है

                     __अभिलाषा पाण्डेय "स्नेह"

©abhilasha pandey #स्मृति#
abhilashapandey3666

*#_@_#*

New Creator