हीरो वो नहीं होते जो कपड़े पहनते हैं हीरो वह भी नहीं होते जो दुनिया को बचाते हैं मास के पीछे रहकर कोई हीरो नहीं बनता असीम शक्तियां पाकर भी कोई हीरो नहीं बनता बड़े पर्दे पर आकर कोई हीरो नहीं बनता हीरो होता है जो इंसानियत की रक्षा करता है हीरो वो है जो अपने साथ साथ मासूमियत की रक्षा करता है डॉक्टर,पुलिस ,सेना, नेवी ,एयर फोर्स ऑफिसर ,सिविल डिफेंस ऑफिसर, सफाई कर्मचारी अपनी जिंदगी से खेल के आपकी रक्षा करते हैं कोविड-19 की वजह से हमने अपने हीरोस को पहचाना #feather #हीरोस #कोविड #डॉक्टर्स #पुलिस #सिविल_डिफेंस_ऑफिसर #सफाई_कर्मचारी