Unsplash 🌹💔💔🌹 एक आरजू दिल में दबी रह गई एक बात उसे अनकही रह गई प्रेम उसके दिल से हवा हो गया उसके रुखसार पे बेरुखी रह गई उसे नापसन्द था मेरा दिल लगाना या मेरे प्यार में कुछ कमी रह गई गुलाब रक्खे किताबों में मुरझा गये जेब में इक अंगूठी रखी रह गई मुझे छोड़कर के बहुत खुश है वो मेरी यूं फकत जिंदगी रह गई ✍️💔💔✍️ ©सुलगते लफ्ज़-S.k. Shaayar #lovelife hindi poetry hindi poetry on life poetry on love poetry quotes poetry poetry in hindi