रावण को अपना आदर्श मानने वालों राम सा चरित्र कहां से लाओगे पराई स्त्री पर होकर मोहित एक स्त्री के प्रति समर्पण कैसे निभा पाओगे कहते हो एक औरत के सम्मान मे हुईं ये कथा हैं पर दूसरी औरत के सम्मान को भी तो रावण द्वारा कुचला गया हैं ©Unpredictableink आज के दिन यह कुछ लाइन पढ़ने को मिलती है ना जाने क्यूँ कहा जाता है "राम तेरे युग का रावण ही सही था दसों सर सामने रखता था " पर शायद उन्होंने कभी रामायण देखी नहीं रावण ने भी छल से सीता हरण किया था। रावण को सही बताने वालों को मैं बस यही संदेश दूंगी...... #Dussehra2021 #unpredictableink #nojotohindi #NojotoFamily