Nojoto: Largest Storytelling Platform

रावण को अपना आदर्श मानने वालों राम सा चरित्र कहां

रावण को अपना आदर्श मानने वालों 
राम सा चरित्र कहां से लाओगे 
पराई स्त्री पर होकर मोहित 
एक स्त्री के प्रति समर्पण कैसे निभा पाओगे 
कहते हो एक औरत के सम्मान मे हुईं ये कथा हैं 
पर दूसरी औरत के सम्मान को भी तो रावण द्वारा कुचला गया हैं

©Unpredictableink आज के दिन यह कुछ लाइन पढ़ने को मिलती है 
ना जाने क्यूँ कहा जाता है 
"राम तेरे युग का रावण ही सही था दसों सर सामने रखता था "
पर शायद उन्होंने कभी रामायण देखी नहीं  
रावण ने भी छल से सीता हरण किया था। 
रावण को सही बताने वालों को मैं बस यही संदेश दूंगी......

#Dussehra2021 #unpredictableink #nojotohindi #NojotoFamily
रावण को अपना आदर्श मानने वालों 
राम सा चरित्र कहां से लाओगे 
पराई स्त्री पर होकर मोहित 
एक स्त्री के प्रति समर्पण कैसे निभा पाओगे 
कहते हो एक औरत के सम्मान मे हुईं ये कथा हैं 
पर दूसरी औरत के सम्मान को भी तो रावण द्वारा कुचला गया हैं

©Unpredictableink आज के दिन यह कुछ लाइन पढ़ने को मिलती है 
ना जाने क्यूँ कहा जाता है 
"राम तेरे युग का रावण ही सही था दसों सर सामने रखता था "
पर शायद उन्होंने कभी रामायण देखी नहीं  
रावण ने भी छल से सीता हरण किया था। 
रावण को सही बताने वालों को मैं बस यही संदेश दूंगी......

#Dussehra2021 #unpredictableink #nojotohindi #NojotoFamily