हर इंसान में अच्छाई और बूराई विद्यमान है हर सख्स में छुपा इक भगवान इक शैतान है खुद की अच्छाइयों को गर ना बदले किसी कीमत पर तो कहलाते इंसान है गर इंसानियत ही खो गए हम तो हमसे बड़ा कोन शैतान है??? #इंसानियत#इंसान#shaitaan