Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूँ करे गिला गुज़रे हुए वक़्त से , शुक्रगुज़ार है क

क्यूँ करे गिला गुज़रे हुए वक़्त से ,
शुक्रगुज़ार है की
 बहुत कुछ सिखा गया ,
घर की चार दिवारी में रखकर भी 
एक पहचान दिलवा गया |

मन में तब एक डर सा था ,
हुनर तो था , पर विश्वास कम सा था 
हर पल में न जाने कितने मौके दिला गया
गुज़रा हुआ वक़्त बहुत कुछ सिखा गया |

कहते है वक्त किसी केे लिए रुकता नहीं ,
जो सच्ची मेहनत और लगन से आगे बढे़ ,
उसका सर कभी झुकता नहीं !

मौका जब मिले , तू खुद को कर साबित ,
खु़दा की मेहर से तू ओर बन काबिल
अपने हुनर को परख ओर दुनिया को कुछ दिखा नया
तहे दिल से शुक्रगुज़ार है , गुज़रे हुए वक़्त केे 
जो हमे बहुत कुछ सिखा गया ......
 
                                            - शुभिता | #poetryunplugged #poetrycontest 

#nojotopoetry #nojoto

#Texture
क्यूँ करे गिला गुज़रे हुए वक़्त से ,
शुक्रगुज़ार है की
 बहुत कुछ सिखा गया ,
घर की चार दिवारी में रखकर भी 
एक पहचान दिलवा गया |

मन में तब एक डर सा था ,
हुनर तो था , पर विश्वास कम सा था 
हर पल में न जाने कितने मौके दिला गया
गुज़रा हुआ वक़्त बहुत कुछ सिखा गया |

कहते है वक्त किसी केे लिए रुकता नहीं ,
जो सच्ची मेहनत और लगन से आगे बढे़ ,
उसका सर कभी झुकता नहीं !

मौका जब मिले , तू खुद को कर साबित ,
खु़दा की मेहर से तू ओर बन काबिल
अपने हुनर को परख ओर दुनिया को कुछ दिखा नया
तहे दिल से शुक्रगुज़ार है , गुज़रे हुए वक़्त केे 
जो हमे बहुत कुछ सिखा गया ......
 
                                            - शुभिता | #poetryunplugged #poetrycontest 

#nojotopoetry #nojoto

#Texture