Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाते हैं ये मूंगफली और पादते बादाम हैं, हैं यहां क

खाते हैं ये मूंगफली और पादते बादाम हैं,
हैं यहां कुछ लोग जिनकी आदतें बदनाम हैं,

खुद पे इनपे साइकल भी ना हैं बताते मर्सिडीज, 
बनते खुद में तुर्रमखान और दुज्जे को समझें खबीज,
बात करने से ही इनके दिखते हैं ये बदतमीज,
फिर भी दूज्जे को सिखाते हर कदम पे ये तमीज,
खाते हैं ये मूंगफली और पादते बादाम हैं,
हैं यहां कुछ लोग जिनकी आदतें बदनाम हैं,

खुद ये चाहें हर कदम पे मिल जाए कोई शॉर्टकट,
दूसरे को दे के धक्का बोलें चल तू पीछे हट,
कर के मेहनत सामने कोई इनके हो जाए सफल,
उसके हर एक काम में ये देंगे जा के यूं दखल, 
इसको ऐसे क्यूं किया, इसको ऐसे करना था,
पहले जो बताते तुम तो मैने सब कुछ करना था,
खाते हैं ये मूंगफली और पादते बादाम हैं,
हैं यहां कुछ लोग जिनकी आदतें बदनाम हैं,

गर कहीं जरूरत में तुम मांग लो इनसे मदद,
मान लो ये तुमने किया काम है बहुत गलत,
ये करेंगे इक नहीं पर हैं गिनाते इक हजार,
जिंदगी भर एहसानों की ये गिनाते हैं मीनार,
बेहतरी इसी में है इनसे बना लो दूरियां,
मुंह में है बस राम इनके और बगल में छुरियां,
खाते हैं ये मूंगफली और पादते बादाम हैं,
हैं यहां कुछ लोग जिनकी आदतें बदनाम हैं,

©Pankaj Pahwa
  #मूंगफली और बादाम
pankajpahwa9259

Pankaj Pahwa

New Creator

#मूंगफली और बादाम #Poetry

675 Views