Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे फोन आने की चाह में एक पहर सी गुजरी है, से

तुम्हारे फोन आने की चाह में एक पहर सी गुजरी है, सेकंड जैसे घंटे , घंटे जैसे दिनों में ठहरी है... बैठा था इंतज़ार में की मेरा आज ये फोन तुम्हारे कॉल की रिंग से गुनगुनाएगा, शायद तुम्हारा आज फोन आएगा - शायद तुम्हारा आज फोन आएगा,बैठा था हाथ में फोन लेके सुबह से की शायद मेरे अरमानों की आज घंटी बजेगी, मेरी मुराद भी आज मुक्कम्मल होगी, फिर हमारी बात भी मुसलसल होगी, खैर ये अरमान धरे के धरे रह गए ,मेरी गमजदा में आसूं फिर बह गए , हम एक और दुख फिर सह गए... सोचा था तुम्हारा कॉल आएगा ,दिल के सारे अनकहे राज खोलूंगा , लबो पे छिपी दिल की ख्वाहिश हिम्मत करके बोलूंगा , मरस्त से मेरा दिल भी नाचेगा , मेरी ख़ुशी देख मेहताब और खिलखिलाएगा, तुमने कहा था तुम्हरा फोन आएगा , तुम्हारा फोन आएगा !!                                             #Wordsbyudvigna #HappyEid #tumhara #phone #aayega
तुम्हारे फोन आने की चाह में एक पहर सी गुजरी है, सेकंड जैसे घंटे , घंटे जैसे दिनों में ठहरी है... बैठा था इंतज़ार में की मेरा आज ये फोन तुम्हारे कॉल की रिंग से गुनगुनाएगा, शायद तुम्हारा आज फोन आएगा - शायद तुम्हारा आज फोन आएगा,बैठा था हाथ में फोन लेके सुबह से की शायद मेरे अरमानों की आज घंटी बजेगी, मेरी मुराद भी आज मुक्कम्मल होगी, फिर हमारी बात भी मुसलसल होगी, खैर ये अरमान धरे के धरे रह गए ,मेरी गमजदा में आसूं फिर बह गए , हम एक और दुख फिर सह गए... सोचा था तुम्हारा कॉल आएगा ,दिल के सारे अनकहे राज खोलूंगा , लबो पे छिपी दिल की ख्वाहिश हिम्मत करके बोलूंगा , मरस्त से मेरा दिल भी नाचेगा , मेरी ख़ुशी देख मेहताब और खिलखिलाएगा, तुमने कहा था तुम्हरा फोन आएगा , तुम्हारा फोन आएगा !!                                             #Wordsbyudvigna #HappyEid #tumhara #phone #aayega