दोस्त है तू मेरा यार है, तु दोस्त नहीं उससे बड़ कर है मेरे जज़्बातों मै, तु जिंदगी नहीं लेकिन उससे कई ज्यादा है हर एहसास मै। बात मेरी समझे और सही राह बता कर देती/देता मेरा साथ , तेरे लिए तो जमाने से लड जाऊ फिर चाहे जो भी हो बात। शायद किये है पिछले जन्म कोई पुण्य जो तुझको पाया है आज, रब का शुक्र मानता हूं जो पाया तेरा साथ है इसलिए तु मेरा खास यार ।। ✍️✍️आशीष रावत #friendsforlife #neverend