मेरी जिंदगी की इक अधूरी सी किताब हो तुम, जो कभी पूरी ना हुई वो अधूरी प्यास हो तुम, जिसे हर रोज मांगता हु रब से मैं वो अनकही याद हो तुम, जिसे मैं कभी पूरा ही कर न पाया वो अधूरा सा ख्वाब हो तुम, है दिल में आज भी ये अरमान, कि तुम आकर एक दिन मेरी इस अधूरी सी जिंदगी को पूरा करोगी...!!! @ab_creative_world ©Bablu Sahu #सिर्फ_तुम #तुम #तेरी_चाहत #IFPWriting