शब्दों का खेल भी अज़ीब हैं, कुछ शब्द मन का खालीपन दिखा देते हैं, और कुछ ज़ख्मों को हरा कर देते हैं, पर विचार चाहें जैसे भी हो, कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में, कोई ना कोई असर छोड़ ही जाते हैं, ©Anushka Sharma आज कोई शायरी नहीं सिर्फ़ एक विचार लिखा है, अच्छा हो या बुरा फ़र्क नहीं बढ़ता, बस दिल को छू जाए इसलिए लिखा है, #words #justthoughts #writing #alone_soul #alone