Nojoto: Largest Storytelling Platform

#200 अँधेरे मे हूँ,पर खोऊँगा नहीं, डर

           #200
अँधेरे मे हूँ,पर खोऊँगा नहीं, 
डर भी लगता है, पर रोऊँगा नहीं, 
दिल टुटा है, पर किसी का तोडूंगा नहीं, 
अभी चमक कम है, पर चमकूंगा जरूर, 
एक सपना है, पूरा होगा जरूर, 
आपने जाना है चले जाओ, 
दिल मेरा छोड़ जाओ, 
अपने रास्ते पे पहुंच जाओ, 
मिल जाये तुम्हे सबकुछ, 
पर मिलना एक बार जरूर|| #skm #loved #life #jindagi #mohabbt #200 love
           #200
अँधेरे मे हूँ,पर खोऊँगा नहीं, 
डर भी लगता है, पर रोऊँगा नहीं, 
दिल टुटा है, पर किसी का तोडूंगा नहीं, 
अभी चमक कम है, पर चमकूंगा जरूर, 
एक सपना है, पूरा होगा जरूर, 
आपने जाना है चले जाओ, 
दिल मेरा छोड़ जाओ, 
अपने रास्ते पे पहुंच जाओ, 
मिल जाये तुम्हे सबकुछ, 
पर मिलना एक बार जरूर|| #skm #loved #life #jindagi #mohabbt #200 love
sujitkumar2900

sujit kumar

New Creator