Nojoto: Largest Storytelling Platform

कागज पर छापी जो एक छन्द पूछे एक ही प्रश्

कागज  पर   छापी  जो  एक  छन्द  पूछे  एक  ही  प्रश्न
कलम  क्यों  उठाई  तुमने  जब  औरो  ने   उठाये  अश्न
देख  हृदय  दशा  तुम  ही  बताओ  कैसे  लेता  प्रतिकार
हर एक चेहरे में तुम ही हुये दृष्टिगत जो बन्द किये चश्म!

जिन आँखों में तस्वीर तुम्हारी उन हाथों को कैसे भाये दश्न
मैं कवि,  तुम  अराधना और तुम्हारा ही आलेखन मेरा यश्न
सब  जन   तज  मैने   कागज़  को  बनाया  अपना  कुटुम्ब
जहाँ स्याही में हर रंग तेरा और बूँद होठों के तिल जैसा जश्न! हाथों में है उठाई कलम
अब कैसे उठे कोई शस्त्र की तरफ कदम !
अश्न- पत्थर
प्रतिकार- बदला
दश्न- छुरी, चाकू
यश्न- एक फारसी शब्द जिसका अर्थ वही होता है जो हिन्दी या संस्कृत में यज्ञ का होता है !
#yqbaba #love #yqdidi #hindi #bestyqhindiquotes #hindi #poetry #surajaaftabi
कागज  पर   छापी  जो  एक  छन्द  पूछे  एक  ही  प्रश्न
कलम  क्यों  उठाई  तुमने  जब  औरो  ने   उठाये  अश्न
देख  हृदय  दशा  तुम  ही  बताओ  कैसे  लेता  प्रतिकार
हर एक चेहरे में तुम ही हुये दृष्टिगत जो बन्द किये चश्म!

जिन आँखों में तस्वीर तुम्हारी उन हाथों को कैसे भाये दश्न
मैं कवि,  तुम  अराधना और तुम्हारा ही आलेखन मेरा यश्न
सब  जन   तज  मैने   कागज़  को  बनाया  अपना  कुटुम्ब
जहाँ स्याही में हर रंग तेरा और बूँद होठों के तिल जैसा जश्न! हाथों में है उठाई कलम
अब कैसे उठे कोई शस्त्र की तरफ कदम !
अश्न- पत्थर
प्रतिकार- बदला
दश्न- छुरी, चाकू
यश्न- एक फारसी शब्द जिसका अर्थ वही होता है जो हिन्दी या संस्कृत में यज्ञ का होता है !
#yqbaba #love #yqdidi #hindi #bestyqhindiquotes #hindi #poetry #surajaaftabi

हाथों में है उठाई कलम अब कैसे उठे कोई शस्त्र की तरफ कदम ! अश्न- पत्थर प्रतिकार- बदला दश्न- छुरी, चाकू यश्न- एक फारसी शब्द जिसका अर्थ वही होता है जो हिन्दी या संस्कृत में यज्ञ का होता है ! #yqbaba love #yqdidi #Hindi #bestyqhindiquotes #Hindi poetry #surajaaftabi