जानते हो मानते नहीं हो गुमान अपना छोड़ते क्यूँ नहीं हो प्रेम है बताते नहीं हो जुबान को तकलीफ़ देते नहीं हो रोज़ गुज़रते हो गली से मेरी किस काम से लेकिन बताते नहीं हो काबिल बड़े बनते हो तुम दिल अपना पढ़ना जानते नहीं हो नाशुक्रे ठहरे हो तुम प्यार मिलता है तो लेते नहीं हो जाओ कहाँ जाओगे तुम मेरे अलावा ठौर कोई जानते नहीं हो 🌹 #mनिर्झरा 16/10/2020 #yqdidi #yqhindi #yqlove #yqlovequotes #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं #feelings