Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांदनी रात में एक ख्याल आया, जैसे तारे जगमगाते हुए

चांदनी रात में एक ख्याल आया,
जैसे तारे जगमगाते हुए थे।
महकती हवाओं ने लहराया,
फूलों को अपनी खुशबू से भरा था।
आँखों में छमक थी, मुस्कान सी थी,
खूबसूरती का ये ख्याल जगाया।
प्यार का रंग था, मोहब्बत की बातें,
उर्दू के शब्दों में छिपा था ये ख्याल। ❤️🌙

©SMA voice group
  #kitaab#Chandniraat  Ajain_words Senty Amarjit