Dosti quotes in Hindi तुम्हारे दिल से इस दिल का रिश्ता है हमारा, हमारे दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा। भले ही हम आपके साथ नहीं हैं तो क्या हुआ, जिंदगी भर तुमसे दोस्ती निभाने का वादा है हमारा। क्या कहूं बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा, पर हम भी हवा के झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा। ए दोस्त इस बात को जिंदगी में कभी मत भूलना मेरे यार अगर गिर जाए दिन तब भी ऊपर वाले के सिवा ना लेना किसी और का सहारा #NojotoQuote तुम्हारे दिल से इस दिल का रिश्ता है हमारा, हमारे दिल की हर धड़कन पर नाम है तुम्हारा। भले ही हम आपके साथ नहीं हैं तो क्या हुआ, जिंदगी भर तुमसे दोस्ती निभाने का वादा है हमारा