Written by Harshita ✍️ #Jazzbaat हमसे पूछते है लोग फिर वहीं रंग क्र्यूं? रूप पाया तो वहीं कला साया संग क्र्यूं? जब पलट कर देखा तो किसी और देश में क्र्यूं? जब बाक़ी नहीं सिलवटें तो नासाज़ रंगो से क्र्यूं? जवाब एक ना था बस, अब इतना सा सवाल क्र्यूं? मेरा ख़ुद से अब सब रंग खिलता मुझ पर क्यूं? ©️ जज़्बात ए हर्षिता #realityoflife #zindagi #colurs_of_life #lifequotes #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️ #Jazzbaat हमसे पूछते है लोग फिर वहीं रंग क्र्यूं? रूप पाया तो वहीं कला साया संग क्र्यूं? जब पलट कर देखा तो किसी और देश में क्र्यूं? जब बाक़ी नहीं सिलवटें तो नासाज़ रंगो से क्र्यूं?