सब विश्वास और मन की शांति की बात है, जिसके दिल को जहाँ मिलती है, वो वहीं पहुँच जाता है। आज जब लोग बस सुनने के लिए सुनते हैं बात, दिल से नही, तो इंसान को बात करने के लिए भगवान् ज़्यादा भाता है, वो सुनता है बातें पूरे धीरज से, बीच में ही अपनी दस बातें सुनाकर, किसी की बात नही दबाता है। कई बार सवाल होते हैं बहुत मन में, पर हर बार इंसान, जवाब नही बस कोई दिल से बात सुनने वाला चाहता है। भगवान् चाहे पत्थर के हैं, इंसान का असीम विश्वास उन पर, उसे, सकारात्मक ऊर्जा दिलाता है। अपने सुकून और शक्ति का स्त्रोत, कुछ भी, जिस पर विश्वास करो बन जाता है और दुख में वही याद आता है, चाहे वो, पत्थर के भगवान् हो या कोई प्यारा मिट्टी का इंसान...... #सकून #विश्वास #इंसान #भगवान्