मां अम्बे, मां दुर्गे, मां काली और भी बहुत से रूप तेरे है, ऐसी कोई जगह नहीं मां जहां ना तेरे डेरे है.. इक तू ही थी, है और रहेगी मेरे साथ, जब ये संसार मुझसे मुंह फेरे है, मां जब ये संसार मुझसे मुंह फेरे है...।। जय शेरोवाली मैया की...।। ©Nikita Rai #maa #मैया #navratri