तेरी लहराती यादें लहरा-लहरा कर मेरे आस-पास ही रहती हैं, रहता है तू हमेशा मेरे साथ-साथ मुझसे पल-पल यह कहती है। खयाल बनकर तेरा प्यार हमेशा ही मेरा साथ निभाता रहता है, चाहता है दिल तेरा भी मुझको बेइंतेहा मुझको बताता रहता है। जाने कैसा अंजाना सा रिश्ता है तुझसे जो तुझसे बांँधे रहता है, दिल भी मेरा हमदर्दों की फेहरिस्त में तेरा नाम सबसे ऊपर रखता है। ♥️ Challenge-618 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।