Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए मेरे नादान दिल, कितना मासूम है तूं, किसी के ज़रा

ए मेरे नादान दिल, कितना मासूम है तूं,
किसी के ज़रा से प्यार पर लूट जाते हो।
दुनिया को भी खुद सा निश्चल समझ जाते हो,
खा कर धोखा फिर, हर बार पछताते हो।

प्रेममय हृदय, फिर भी सब पर प्रेम बरसाते हो,
बहुत बार जख्मी हो कर, फिर उठ जाते हो।
हार जाती हूं जब, कैसे इतनी हिम्मत लाते हो।
खुद को संभाल, मुझे भी अंधेरे में डूबने से बचाते हो।

ए मेरे दिल तुम ही मुझे एक अच्छा इंसान बनाते हो।

©Vasudha Uttam #nadaandil
#heartbroken 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotoenglish 
#nojotonews  Ruchika Anita Mishra Priya Gour Ravi vibhute  Spykee brar   Dr. Giridhar Kumar
ए मेरे नादान दिल, कितना मासूम है तूं,
किसी के ज़रा से प्यार पर लूट जाते हो।
दुनिया को भी खुद सा निश्चल समझ जाते हो,
खा कर धोखा फिर, हर बार पछताते हो।

प्रेममय हृदय, फिर भी सब पर प्रेम बरसाते हो,
बहुत बार जख्मी हो कर, फिर उठ जाते हो।
हार जाती हूं जब, कैसे इतनी हिम्मत लाते हो।
खुद को संभाल, मुझे भी अंधेरे में डूबने से बचाते हो।

ए मेरे दिल तुम ही मुझे एक अच्छा इंसान बनाते हो।

©Vasudha Uttam #nadaandil
#heartbroken 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotoenglish 
#nojotonews  Ruchika Anita Mishra Priya Gour Ravi vibhute  Spykee brar   Dr. Giridhar Kumar