Nojoto: Largest Storytelling Platform

आगे बड़ ======== चल चल आगे बड़ किसी से ना तू डर हिम्

आगे बड़
========
चल चल आगे बड़ किसी से ना तू डर
हिम्मत हौसला रख, ज़िन्दगी की कठिन
डगर पे मत डर, कुछ भी नामुमकिन नहीं
गर हिम्मत को बना ढाल बना हर मुसीबत
से तू लड़, हर तूफा से तू टकरा और साहिल
तक पहुंच जा, तुझे भी एक मका मिलेगा
और तू भी सबकी तरह सिर उठा कर कह
सकेगा कि मेरी भी एक पहचान हैं, नाम हैं
इज्जत हैं, कोई तुझे नीचा दिखाने की कोशिश
नहीं कर सकेगा, देखो मंजिल करीब हैं हाथ
बड़ा और आसमा छू ले!!!!

©POOJA UDESHI #himat आगे बड़ ✌️✌️✌️✌️🙏🏼♥️♥️♥️🌹

#India2021
आगे बड़
========
चल चल आगे बड़ किसी से ना तू डर
हिम्मत हौसला रख, ज़िन्दगी की कठिन
डगर पे मत डर, कुछ भी नामुमकिन नहीं
गर हिम्मत को बना ढाल बना हर मुसीबत
से तू लड़, हर तूफा से तू टकरा और साहिल
तक पहुंच जा, तुझे भी एक मका मिलेगा
और तू भी सबकी तरह सिर उठा कर कह
सकेगा कि मेरी भी एक पहचान हैं, नाम हैं
इज्जत हैं, कोई तुझे नीचा दिखाने की कोशिश
नहीं कर सकेगा, देखो मंजिल करीब हैं हाथ
बड़ा और आसमा छू ले!!!!

©POOJA UDESHI #himat आगे बड़ ✌️✌️✌️✌️🙏🏼♥️♥️♥️🌹

#India2021
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator