आगे बड़ ======== चल चल आगे बड़ किसी से ना तू डर हिम्मत हौसला रख, ज़िन्दगी की कठिन डगर पे मत डर, कुछ भी नामुमकिन नहीं गर हिम्मत को बना ढाल बना हर मुसीबत से तू लड़, हर तूफा से तू टकरा और साहिल तक पहुंच जा, तुझे भी एक मका मिलेगा और तू भी सबकी तरह सिर उठा कर कह सकेगा कि मेरी भी एक पहचान हैं, नाम हैं इज्जत हैं, कोई तुझे नीचा दिखाने की कोशिश नहीं कर सकेगा, देखो मंजिल करीब हैं हाथ बड़ा और आसमा छू ले!!!! ©POOJA UDESHI #himat आगे बड़ ✌️✌️✌️✌️🙏🏼♥️♥️♥️🌹 #India2021