Nojoto: Largest Storytelling Platform

नए साल पर खुशियाँ बाँटने का वादा करते हैं। रोते ह

नए साल पर खुशियाँ बाँटने का वादा करते हैं। 
रोते हुए को हँसाने का वादा करते हैं।
रूठे हुए को मनाने का वादा करते हैं।
पिछली ग़लतियों को ना दोहराने का वादा करते हैं।
अफवाओं को ना फैलाने का वादा करते हैं।
हर घर में हो बच्चा शिक्षित ये वादा करते हैं।
एक उज्जवल भविष्य की कामना करने का वादा करते हैं।
अपने से बडों का आदर करने का वादा करते हैं।
अपनों का सहारा बनने का वादा करते हैं।
एक सकारात्मक जीवन जीने का वादा करते हैं।
देश में बसि कुरितियों को मिटाने का वादा करते हैं।
एक अच्छे इंसान बनने का वादा करते हैं।  #NojotoQuote 💖🎊 #EkPariwartan #NayaSaal 🎊🎉🎈🎈🎂😇😍 #NayeSaalKiBadhayi 😇🙏🎊 #Khushi #Shubhkamna 💖💖  
#BhawnaSharma #Nojoto #NojotoHindi #Kalakaksh
नए साल पर खुशियाँ बाँटने का वादा करते हैं। 
रोते हुए को हँसाने का वादा करते हैं।
रूठे हुए को मनाने का वादा करते हैं।
पिछली ग़लतियों को ना दोहराने का वादा करते हैं।
अफवाओं को ना फैलाने का वादा करते हैं।
हर घर में हो बच्चा शिक्षित ये वादा करते हैं।
एक उज्जवल भविष्य की कामना करने का वादा करते हैं।
अपने से बडों का आदर करने का वादा करते हैं।
अपनों का सहारा बनने का वादा करते हैं।
एक सकारात्मक जीवन जीने का वादा करते हैं।
देश में बसि कुरितियों को मिटाने का वादा करते हैं।
एक अच्छे इंसान बनने का वादा करते हैं।  #NojotoQuote 💖🎊 #EkPariwartan #NayaSaal 🎊🎉🎈🎈🎂😇😍 #NayeSaalKiBadhayi 😇🙏🎊 #Khushi #Shubhkamna 💖💖  
#BhawnaSharma #Nojoto #NojotoHindi #Kalakaksh